13 July 2025

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, मिलेगा 15 से 35 फीसदी सब्सिडी का लाभ

0

हल्द्वानी: अगर आप बेरोजगार हैं और लोन लेकर अपना स्वरोजगार शुरू चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. जिसके तहत नैनीताल जिले में इस बार 725 लाभार्थियों को सब्सिडी युक्त लोन देने का का लक्ष्य मिला है. योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र को 580 और जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के तहत 145 लोगों को लाभ मिलेगा.

जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार शुरू करने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर ऑनलाइन में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही हो तो जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. योजना के तहत अलग-अलग सेक्टर में 1 लाख से 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 15 से लेकर 35 फीसदी तक की छूट मिल रही है, जिसके तहत पर्वतीय क्षेत्र के लाभार्थी को ज्यादा सब्सिडी दी गई है. सूक्ष्म व्यवसाय के लिए दो लाख ऋण पर 25 से 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा 2 से 10 लाख रुपए तक 20 से 25 प्रतिशत और 10 लाख से 25 लाख रुपए तक ऋण पर 15 से 20 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा महिला और पर्वतीय जिलों के लाभार्थी को फीसदी अतिरिक्त छूट मिल रही है.

इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन: पल्लवी गुप्ता ने बताया कि आवेदक 70 क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित युवाओं को 1 लाख से लेकर 25 लाख तक की वित्तीय सहायता के साथ सब्सिडी भी मिलेगी. इसके लिए वेबसाइट https://msy.uk.gov.in के जरिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने 750 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था, जिसके सापेक्ष में 1,605 आवेदन मिले. जिसमें 831 लोगों को बैंकों के माध्यम से लोन दिया गया.

इन क्षेत्रों में शुरू कर सकते हैं स्वरोजगार: योजना के तहत आवेदक आयुर्वेदिक उद्योग, फूड प्रोडक्ट, राइस सेलर मिल, पैकेजिंग मैटेरियल, आटा चक्की, लकड़ी फर्नीचर, मसाला उद्योग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एलईडी बल्ब, इलेक्ट्रॉनिक आयटम, इलेक्ट्रिक वायर, फैन, बुटीक, टेलरिंग, सिलाई-कढ़ाई, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, इंजीनियरिंग वर्क्स, मोबाइल रिपेयरिंग, मशरूम उत्पादन, टैक्सी, फल संरक्षण, डेयरी उत्पाद, टेंट हाउस, रेडीमेड गारमेंट, स्टील फैब्रिकेशन वर्क, साइबर कैफे, हैंडीक्राफ्ट आइटम ज्वेलरी, लॉकिंग टाइल्स, बिस्किट, पोहा, सहित 70 लघु उद्योग के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed