डेंगू का डंक! मरीजों की संख्या पहुँची 229, हर वार्ड में हाई अलर्ट

देहरादून, राजधानी में मानसून के साथ डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। डेंगू के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 229 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी वार्डों में अलर्ट जारी करते हुए फॉगिंग, लार्वा सर्वे और जन-जागरूकता अभियान तेज़ कर दिए हैं।डेंगू नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा के अनुसार अब तक 12,609 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें 117 स्थानीय और 112 बाहरी क्षेत्र से आए मरीज शामिल हैं। राहत की बात यह है कि 210 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 19 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
घर-घर सर्वे, हर गलियों में फॉगिंग
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें मच्छरों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। आशा वॉलंटियर्स द्वारा अब तक 5,56,874 घरों का सर्वे किया गया, जिनमें 1,218 घरों में डेंगू लार्वा मिला। वहीं 23 लाख से अधिक कंटेनरों की जांच में 1,343 में लार्वा मिला है।डॉ. राणा ने बताया कि डेंगू का मच्छर ‘एडीज’ साफ पानी में पनपता है। कूलर, गमले, पुराने टायर, नारियल के खोल और छतों पर जमा पानी इसके लिए आदर्श स्थल बनते हैं। ऐसे में आमजन को चाहिए कि वे घरों के आसपास पानी जमा न होने दें और नियमित सफाई रखें।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड आरक्षित किए जाएं। मरीजों को मच्छरदानी और मॉस्किटो रिपेलेंट मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं।जनता से अपील की गई है कि बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द या लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय जांच कराएं। डेंगू के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जन सहयोग से ही जीती जा सकती है।