15 September 2024

आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया उद्घाटन

0

नरेंद्र नगर- दिनांक 25 फरवरी 2024 रविवार को नरेंद्र नगर पालिका के टाउन हॉल में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार 25 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय आयुष्कामीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन आज वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल के कर कमरों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके पश्चात सभी के द्वारा नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।

मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद एक ऐसी पद्धति है जो रोगो को जड़ से नष्ट कर देती है और ऐसे शिविर हर गांव मे लगने चाहिए जिससे जनता आयुर्वेद के प्रति जागरूक हो सके।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि शिविर में सभी तरह के रोगियों के स्वास्थ्य जांच के लिए बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न रोगियों की रोगो की स्वास्थ्य जांच की जाएगी, इस तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में योग ,पंचकर्म ,नाडी जांच आयुर्वेदिक परामर्श, होम्योपैथिक परामर्श, न्युरोथेरेपी, अग्निकर्म,लीच थेरेपी सहित अनेकों रोगों की जांच की जानी है तथा आवश्यक औषधि जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी।

विशेषज्ञ डाक्टरो मे नाडी विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत मिश्रा, इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निवृत्तिमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पँवार, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी , सभासद साकेत विज्लवान, डाँक्टर सुभाष चंद्रा ,डा दीपा बिष्ट, डॉक्टर मीनाक्षी किथोरिया,डाँ भास्कर आनन्द शर्मा,वन्दना डंगवाल,दिनेश जोशी, दिनेश शर्मा, मधु उपाध्यय,द्वारिका प्रसाद जोशी, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *