12 November 2025

पीएम के “स्प्रिचुअल कैपिटल ऑफ वर्ल्ड” के विजन को साकार करेगी सरकार: महाराज

0

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा के महापर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश को 8260.72 करोड़ की विकास योजनाओं की भारी-भरकम सौगात देकर कर एक बार पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबित कर दिया है कि उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव है और हमेशा रहेगा।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब उत्तराखंड के दौरे पर आए हैं तब तब उन्होंने प्रदेश को कई विकास योजनाओं की सौगातें दी हैं। पिछले 25 वर्षों के कालखंड में उत्तराखंड में सबसे अधिक विकास कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में ही हुए हैं और हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप देवभूमि उत्तराखंड को आने वाले वर्षों में “स्प्रिचुअल कैपिटल ऑफ वर्ल्ड” के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य पर काम करेगी। आगामी वर्षों में सरकार का प्रयास होगा कि वाईब्रेट विलेज के रूप में विकसित होने वाले राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आध्यात्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर होमस्टे की संख्या में बढ़ोतरी हो जिससे अधिक से अधिक पर्यटक उत्तराखंड आए और यहां की सुंदर प्राकृतिक एवं भौगोलिक छटा के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभूति का लाभ भी उठा सके।

श्री महाराज ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शीतकालीन चारधाम यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बारहमासी पर्यटन गंतव्य में और अवस्थापना सुविधाओं का लगातार विकास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed