26 December 2024

भगवान श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

0

उल्लेखनीय है कि जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में भगवान श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल सोमवार 22 जनवरी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव, भक्ति -भजन, जागरण कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान हेतु प्रदेशवासियों का आह्वान किया है श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं, दीपोत्सव स्वच्छता अभियान सहित एलईडी से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या के सजीव प्रसारण हेतु मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किये वहीं बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय निरंजन पीठ आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज तथा स्वामी राघववेंद्र भारती के साथ बीते रविवार शाम को चार्टर हैलीकाप्टर से अयोध्या पहुंचे। अयोध्या जाने से पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका भब्य स्वागत हुआ।

श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आज प्रात:से ही पंचकेदार गद्दीस्थल पर अखंड रामायण का पाठ तथा पूजा-अर्चना की गयी।जिसमें प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल,‌ बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,कार्याधिकारी आरसी तिवारी, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष विजय राणा, पुजारी शिवलिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी कुलदीप धर्म्वाण आदि शामिल हुए पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित हुआ।

श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में प्रात: से ही अखंड रामायण पाठ एवं पूजा- अर्चना शुरू हुई श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती पूजा में शामिल हुए इस अवसर पर धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल प्रबंधक भगवती सेमवाल, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, आशुतोश शुक्ला, महावीर तिवारी, आनंद तिवारी, विक्रम रावत,पुजारी शांत लिंग,तथा रमेश कुर्मांचली आदि शामिल रहे।

सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर मे मंदिर सुंदर कांड पाठ एवं पूजा- अर्चना शोभा यात्रा संप़न्न हुई।
व्यवस्थापक प्रकाश पुरोहित,मठापति अबल सिह राणा,वेदपाठी रमेश भट्ट,,ग्राम पंचायत प्रधान गजपाल राणा,सहित, महिला मंगल दल, प्राथमिक विद्यालय कालीमठ,उच्चमाध्यमिक विद्यालय कालीमठ,आंगनवाणी कार्यकर्ताओं ने पूजा- अर्चना में सह भागिता निभाई। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ श्री त्रियुगीनारायण मंदिर में भी भगवान राम की विशेष पूजा- अर्चना संपन्न हुई।
मक्कूमठ में मठापति राम प्रसाद मैठाणी सहित प्रबंधक बलबीर नेगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed