23 January 2025

डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं जन-जागरूता टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया।

0

शहर में आज जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा गठित डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं जन-जागरूता टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में टीम द्वारा प्रचार सामाग्री वितरण, फॉगिंग एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए, घरों/प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने पर संबंधित लापरवाह लोगों का चालान कर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है।


अभियान के तहत आज वार्ड नम्बर 94 नत्थनपुर में सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी, डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी ने टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से अपर नत्थनपुर एवं लोअर नत्थनपुर में लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम को लार्वा मिलने पर कुल 04 लोगों का चालान काटते हुए कुल रू 3000 का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही टीम द्वारा डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु घर/ प्रतिष्ठानों एवं परिसर में बर्तन आदि पर एकत्रित हुई पानी को संबंधित के द्वारा गिरावा कर उन्हे डेंगू मच्छर के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


निरीक्षण के दौरान फास्टफूड सेन्टर में फ्रीज के पीछे टेª में जमा पानी में लार्वा पाये जाने पर रेस्टोरेंट संचालक सौरभ का 500 का अर्थदण्ड वसूला गया।

पूजा सामग्री विक्रेता के कलश जमा पानी पर लार्वा पाये जाने पर 500 रू0 का अर्थदण्ड वसूला गया, दून सेनेट्री स्कूल में गार्डन में छोटे डिब्बे पर पानी एकत्र था जिसमें लार्वा पाया गया जिस पर स्कूल प्राचार्य/संचालक का 1 हजार का अर्थदण्ड वसूला गया। इसी प्रकार दून ब्राईट स्कूल में काटकर लटकाई गई प्लास्टिक की बोतल पर पानी में लार्वा पाये जाने पर स्कूल संचालक का 1 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया। नगर निगम टीम द्वारा वार्ड के समस्त क्षेत्र में फॉगिंग अभियान चलाया गया। अन्य घरों में लार्वा होने के संदेह पर चेतावनी दी गई कि लार्वा पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी।


जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया कि डेंगू निंयत्रण हेतु प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान के साथ सावधानी बरतने हेतु जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वासथ्य विभाग एवं अन्य सभी विभागों के द्वारा डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण पाने हेतु जन भागीदारी आवश्यक है।


इस अवसर पर सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राणा, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, सैनेट्री सुपरवाईजर अनंत विभोर आदि अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed