मंगलवार को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा धूमधाम से मनाया गया विश्व रेडियो दिवस।

0

संस्थान के सामुदायिक रेडियो 91.2 nivh हैलो दून द्वारा संचालित इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य रेडियो के माध्यम से दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण करने पर आधारित था । दृष्टि दिव्यांगजनों की रेडियो कार्यक्रम प्रस्तुति में रुचि को देखते हुए एक आर जे हंट प्रतियोगिता भी संस्थान के रेडियो द्वारा आयोजित किया गया था की जिसके विजेताओं को इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री मनीष वर्मा ने कार्यक्रम का आ

गाज़ करते हुए कहा की वर्तमान परिदृश्य में रेडियो सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि शिक्षा व जन साधारण संबंधी जानकारी का एक स्रोत भी है । उन्होंने बल देकर कहा की संस्थान के सामुदायिक रेडियो में संचालित रेडियो जॉकी कोर्स दृष्टि दिव्यांग छात्रों व प्रशिक्षणार्थियों को आवाज़ के क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाशने का अवसर दे रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के पुलिस अधीक्षक , श्री प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जन जागरूकता में रेडियो की अहम भूमिका होती है और सामुदायिक रेडियो अपने समुदाय से जुड़े हर तथ्य को सामने लाकर जागरूकता लाने के साथ-साथ अपने समुदाय को सशक्त करने का कार्य भी करता है इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे दिव्य बैंड्स ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखंड से चुने गए विजेताओं द्वारा बैंड संगीत प्रस्तुति।

दिव्य बैंड्स ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता संपूर्ण भारत के दृष्टि दिव्यांग संगीतकारों के लिए आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में संस्थान के रेडियो 91.2 एनआईवीएच हैलो दून द्वारा ऑनलाइन माध्यम से संचालित की गई थी। इसमें देश भर से 69 दृष्टि दिव्यांग बैंड्स ने प्रतिभाग किया था जिसमें 400 से अधिक दृष्टि दिव्यांग गायकों व वादकों ने प्रतिभाग किया था । इस प्रतियोगिता में भारत के हर राज्य एवं संघ शासित क्षेत्र से तीन उत्कृष्ट दिव्य बैंड्स को विजेता के तौर पर चुना गया और उन्हें इनाम राशियों से पुरस्कृत किया गया । भविष्य में भी इन उत्कृष्ट दृष्टि दिव्यांग बैंड्स को संगीत क्षेत्र में आगे आने का मौका मिले इसके लिए मंत्रालय पुरज़ोर प्रयास कर रहा है।

इस भव्य कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने में संस्थान के कर्मचारीगणों श्रीमती चेतना गोला, श्री जगदीश लखेड़ा, श्री अमित शर्मा, श्रीमती हेमा कैलासिया, मुकुल सजवाण, विनीता थापा, तरु सिंघल की प्रमुख भूमिका रही । कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे दृष्टि दिव्यांग छात्र ललित ने अपनी एंकरिंग से सबको प्रभावित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed