20 October 2025

50वें सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का सीएम धामी ने किया उद्घाटन

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड मैदान में 50वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उत्तराखंड में पहली बार सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 28 राज्यों की 54 टीमें में प्रतिभाग कर रही हैं। इस प्रतियोगिता से चुने गए खिलाड़ियों को नेशनल टीम में खेलने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से यह साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।

खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों से प्रदेश के युवा पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 517 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने का प्रयास किया है। सरकार राज्य में स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान भी लागू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी जिसमें हर साल 920 विश्व स्तरीय खिलाड़ी व 1000 उच्च स्तरीय खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। राज्य के उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार कई पुरस्कार व योजनाएं चला रही है। प्रदेश के स्टार खिलाड़ियों को आउट ऑफ द टर्न सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड बॉस्केटबॉल एसोसिएशन की मंगों को भी जल्द पुरा करने का आश्वासन दिया। देश भर के कोने-कोने से आए हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल सिर्फ केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है बल्कि हमारे चरित्र निर्माण की भी एक प्रयोगशाला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed