स्लग देहरादून पहुंचने पर गणेश जोशी का भव्य स्वागत।
कृषि मंत्री गणेश जोशी अपने दस दिवसीय विदेश दौरे से वापस उत्तराखंड लौट चुके हैं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून लौटने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जिस कारण 165 देश के लोगों से विचारों का आदान-प्रदान हुआ। उन्होंने बताया कि हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में उन्होंने लोगों से और अधिकारियों से बातचीत की और ऐसे ही मॉडल को धरातल पर उतरने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2025 में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा और यही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सपना भी है।
इस दौरान उन्होंने तीन बड़ी मंडियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मेक्सिको की मंडी का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर 5 लाख लोग लगभग रोज आते हैं और हजारों की संख्या में वहां आते हैं लेकिन वहां पर व्यापार के बाद किसी भी तरह की गंदगी दिखाई नहीं देती। ऐसी कई चीज वहां पर देखने और सीखने को मिली जिनको अधिकारियों के साथ बातचीत करके उत्तराखंड में भी धरातल पर उतरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में बहुत संभावना है और इस प्रयास से हम उत्तराखंड की आर्थिकी को और मजबूत कर सकते हैं।