श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देहरादून के विभिन्न मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देहरादून के विभिन्न मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजा रोड स्थित गीता भवन, किशन नगर, राजेंद्र नगर मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सदैव समाज में उत्साह, प्रेरणा और उमंग का संचार करता है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बुराई के अंत और धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि हम सबके भीतर भी कोई न कोई बुराई होती है, जिसे दूर करने का संकल्प हमें इस पर्व पर लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं और उनके उपदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवा भाव और सद्भावना जैसे मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है। कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके जीवन दर्शन को जानने-समझने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास,कैट विधायक सविता कपूर, राकेश ओबेरॉय, नंदनी शर्मा, विपिन सिंह, पंकज सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।