20 October 2025

सीएम धामी ने झाड़ू थामकर की शिव घाट की सफाई, कांवड़ियों को दिया स्वच्छता का संदेश

0

हरिद्वार: आज उस वक्त सब हैरान रह गए, जब खुद सीएम धामी हाथ में झाड़ू थाम कर सफाई करने लगे. उन्होंने शिव घाट पर झाड़ू लगाकर कचरा इकट्ठा किया. इसके जरिए उन्होंने स्वच्छता का खास संदेश दिया.

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार के सीसीआर (नगर नियंत्रण कक्ष) भवन में अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने कांवड़ मेले का तैयारियों का जायजा भी लिया.

सीएम धामी हाथ में झाड़ू थाम कर की सफाई: वहीं, कांवड़ मेले की बैठक लेने के बाद सीसीडी भवन के पास ही शिव घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. जहां सीएम धामी ने झाड़ू थामा और सफाई की. इसके साथ ही कांवड़ लेने आ रहे कांवड़ियों समेत तमाम लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया.

इस बार का कांवड़ मेला हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस बार हम कांवड़ में माध्यम से स्वच्छता का संदेश जाने देने जा रहे हैं. हरिद्वार आने वाले सभी कांवड़ियों से अपील है कि वो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.”– पुष्कर सिंह धामीमुख्यमंत्रीउत्तराखंड

बता दें कि कांवड़ यात्रा के तैयारियों की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर आपसी सामंजस्य के साथ काम करने को कहा. उनका साफतौर पर कहा कि कांवड़ मेला का अनुभव आगामी कुंभ मेले में भी काम आए.

उन्होंने ग्रीन और क्लीन कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश समेत आसपास के 30 किमी के दायरे में हर 1-2 किमी पर मोबाइल टॉयलेट, पानी, कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती करने को कहा.

उत्तराखंड कांवड़ सेवा एप‘ बनाने के निर्देश: इसके अलावा हर 5 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ की भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. साथ ही ‘उत्तराखंड कांवड़ सेवा एप’ बनाने के भी निर्देश दिए. जिसमें कांवड़ियों को सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाए.

वहीं, कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में फूड लाइसेंस एवं रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए. साथ ही टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी में भी यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरतने का कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed