कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव।

राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया, जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्यमंत्री आवास कूच करते समय कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने बीच में ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिस पर कांग्रेस और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हुई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार और जो लूट हो रही है उसके खिलाफ जनता का आक्रोश है। उस आवाज को उठाने के लिए आज हमने मुख्यमंत्री आवास घेराव किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि UKSSSC आयोग का कहना है यह झूठ है कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री कहना हैं कि पेपर लीक हुआ है, जिसकी जांच सीबीआई करेगी। हरीश रावत ने कहा कि पहले आपस में तय कर लें कि पेपर लीक हुआ है या नहीं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने छात्रों के साथ धोखा किया है और कांग्रेस उस धोखे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आई है। आज तो यह ट्रेलर है आगे पूरी फिल्म दिखाएंगे। साथ ही कांग्रेस की मांग है कि पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए। साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष को तत्काल बर्खास्त करने और भर्ती परीक्षा को रद्द कर नई तिथि घोषित करने की भी मांग उठाई गई—हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि छात्रों की मांगों पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति पहले ही कर दी गई है और केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अक्सर सीबीआई पर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस अगर आपस में बातचीत करती, तो शायद आज यह प्रदर्शन नहीं होता—-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री