देहरादून: वीआईपी नंबरों का बढ़ा क्रेज, 0001 नंबर की बोली ने सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त, 13 लाख 77 हजार रुपए में बिका

देहरादून: लोगों में लग्जरी गाड़ी लेने के शौक के साथ ही वीआईपी नंबर लेने का क्रेज भी बढ़ने लगा है. वीआईपी नंबर लेना लोगों के लिए स्टेट्स सिंबल बन चुका है और वीआईपी नंबर लेने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं. इस बार परिवहन विभाग में नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली में 0001 नंबर ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. यह नंबर 13 लाख 77 हजार रुपए में बिका है, जो अब तक परिवहन विभाग में सबसे बड़ी बोली है. यह नंबर रियल एस्टेट कारोबारी जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने अपनी वोल्वो कार के लिए खरीदा है.
बता दें कि इस बार UK07HC सीरीज कुल 25 नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई गई. सीरीज के लिए 0001 नंबर ने अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दूसरे नंबर पर इस बार भी 0009 नंबर रहा, जो तीन लाख 95 हजार रुपए में बिका है. तीसरा स्थान 0007 नंबर रहा, जो तीन लाख आठ हजार रुपए में बिका है. चौथे स्थान पर 0005 रहा, जो तीन लाख 5 हजार में बिका, पांचवें स्थान पर 0002 रहा, जो दो लाख 10 हजार रुपए में बिका. साथ ही 9999 नंबर एक लाख आठ हजार,7777 नंबर एक लाख दो हजार रुपए, 8888 नंबर 96 हजार रुपए, 0999 नंबर 95 हजार रुपए, 0004 नंबर 57 हजार रुपए, 0011 नंबर 53 हजार रुपए, 0008 नंबर 42 हजार रुपए और 5555 नंबर 40 हजार रुपए में बिका है. बाकी नंबर 11 हजार से 39 हजार रुपए की बीच बिके हैं.
आरटीओ संदीप सैनी ने बताया है कि अप्रैल 2024 में एक कारोबारी ने 0001 नंबर आठ लाख 45 हजार रुपए में खरीदा था, जो अब तक की इसकी सबसे अधिक कीमत थी,लेकिन इस बार पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए यह नंबर 13 लाख 77 हजार में बिका है. आवेदकों को अब बोली की रकम 30 दिन की निर्धारित समय सीमा में जमा करानी होगी. जिससे एक तरफ राजस्व में वृद्धि हुई है दूसरी ओर लोगों में भी वीआईपी नंबरों के लिए भी एक अनुकूल माहौल बना है