देहरादून में कल से शुरू होगा विरासत महोत्सव

राजधानी देहरादून में हर वर्ष की भांति इस वर्ष की 4 अक्टूबर से विरासत आर्ट एंड हेरिटेज महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है जिसका आयोजन रिच संस्था द्वारा देहरादून के बीआर अंबेडकर ग्राउंड में किया जाता है विरासत 2025 का आगाज 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच होने जा रहा है। रीच संस्था के संस्थापक आरके सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विंटेज कार रैली, बेलारुसियन फॉक परफॉर्मेंस के अलावा कल्चरल परफॉर्मेंस भी होंगे। उन्होंने बताया कि उस्ताद अहमद मोहम्मद हुसैन 18 अक्टूबर को अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं कत्थक की प्रस्तुति निओनिका घोष 18 अक्टूबर को देगी इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट फॉर क्यूज़ीन से लेकर हर तरह के स्टॉल्स इस बार अंबेडकर स्टेडियम में लगाए जाएंगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विरासत 2025 लोगों के लिए खास होने जा रहा है क्योंकि हर साल इसका इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है। एक ही मंच पर कला एवं संस्कृति का बेजोड़ संगम देखने को मिलता है और लगभग 30 साल से राजधानी देहरादून के लोगों को एंटरटेनमेंट करने का काम रीच संस्था कर रही है।