भराड़ीसैंण विधानसभा के मॉनसून सत्र का पहला दिन, पेश किया गया 5,315 करोड़ का अनुपूरक बजट

गैरसैंण, भराड़ीसैंण: उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चमोली जिले के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में शुरू हो गया है. विधानसभा के चार दिवसीय मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है. उत्तराखंड मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्षी नेताओं का हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी विधायक वेल तक पहुंचे. इसके साथ ही इन चार दिनों के लिए भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू की गई है. इसका अर्थ ये हुआ कि 19 अगस्त से सत्र समाप्ति की तिथि 22 अगस्त शाम 5 बजे तक धारा 163 प्रभावी रहेगी. भराड़ीसैंण विधानसभा भवन से 5 किलोमीटर रेडियस में प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है.
पेश किया गया 5,315 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट
सदन में पेश किया गया 5,315 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में पेश किया बजट. विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए हुई स्थगित