1 July 2025

प्रसिद्ध फूलों की घाटी के मार्गों की मरम्मत शुरू, 1 जून को पर्यटकों के लिए खुलेगी खूबसूरत वैली

0

चमोली: उत्तराखंड के चमोली स्थित प्रसिद्ध फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खुल जाएगी. खूबसूरत अल्पाइन पुष्पों की सैकड़ों दुर्लभ प्रजातियों के खिलने और भरपूर जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में प्रत्येक सीजन में काफी संख्या में देश विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. जिससे पार्क प्रशासन को अच्छा राजस्व भी मिलता है. वहीं पार्क खुलने से पहले मार्गों को दुरुस्त करने में नंदा देवी नेशनल पार्क प्रशासन जुट गया है.

इस सीजन में घाटी खुलने से पूर्व वैली की ताजा स्थिति के लिए पार्क प्रशासन की टीम मार्ग व हिमखंडों का जायजा लेकर लौटी है. जिसके बाद पार्क प्रशासन द्वारा शीतकाल में बर्फबारी और ग्लेशियर के मूवमेंट के चलते क्षतिग्रस्त हुए पैदल संपर्क मार्गों को आवाजाही के लिए दुरुस्त किया जाएगा. नंदा देवी नेशनल पार्क के प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी तरुण एस ने बताया है कि गोविंद धाम से वैली के प्रवेश द्वार होकर करीब एक किलोमीटर आगे घूंसा नाले से लेकर जहां-जहां पैदल मार्ग टूटा हुआ है, वहां पर बर्फ हटाने के लिए श्रमिक लगाए गए हैं.

वहीं घाटी में अन्य जगहों पर भी पैदल मार्ग को ठीक किया जा रहा है. कहा कि एक जून से पूर्व वैली के पूरे मार्गों को पूरी तरह से पर्यटकों की आवाजाही हेतु दुरुस्त कर लिया जाएगा. घाटी में आवाजाही सुगमता से सुचारु करने को लेकर पार्क प्रशासन पूरी तरह सजग है. बता दें कि अभी भी घाटी में द्वारी पुल से आगे एक दो जगहों पर ग्लेशियर प्वाइंट पर हिमखंड नजर आ रहे हैं. जिन्हें जान हथेली पर रखते हुए पार्क की गश्ती टीम ने पार किया. इन प्वाइंट पर बर्फ को काटकर फिलहाल छोटा मार्ग आवाजाही हेतु बनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed