20 June 2025

ब्लूटूथ से चीटिंग, बॉयोमीट्रिक से पकड़ा गया दूसरे की जगह एग्जाम देने पहुंचा युवक, 17 अन्य भी धरे गए –

0

देहरादून: लैब असिस्टेंट की परीक्षा में बीते दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक मुन्नाभाई को थाना कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में 17 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है और पुलिस पकड़े गए अभ्यर्थियों से पूछताछ में जुटी है. वहीं बीते दिन सीबीएसई द्वारा आयोजित पोस्ट लैब असिस्टेंट की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आरोपी पहुंचा था. केंद्रीय विद्यालय एफआरआई परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान बॉयोमीट्रिक उपस्थिति से मिलान न होने पर आरोपी पकड़ में आया था.

मुन्नाभाई ऐसे आया पकड़ में

बता दें कि, 18 मई को सीबीएसई द्वारा पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के लिए थाना कैंट क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में बनाए गए परीक्षा में द्वितीय पाली में आयोजित की जा रही परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी सौरभ सिंह के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति चन्द निवासी फिरोजाबाद परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जो बॉयोमीट्रिक उपस्थिति से मिलान न होने पर पकड़ा गया. ये आरोपी ब्लूटूथ से नकल कर रहा था. आरोपी के खिलाफ केंद्रीय विद्यालय एफआरआई के केंद्राध्यक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने क्या कहा: मामले में एसएसपी अजय सिंह

ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है. सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया जाएगा. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड नकल विरोधी कानून की तर्ज पर केंद्र द्वारा लागू किए गए नए सख्त कानून के अंतर्गत धारा 3/4/10/11 व बीएनएस की धारा 318(4)/61(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

हिरासत में लिए गए 17 अभ्यर्थी

इसके साथ ही 18 मई सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय परीक्षा में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग कर रहे 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ भी थाना पटेल नगर और डालनवाला में धाराओं में 03 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed