19 October 2025

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन एकात्म मानववाद, राष्ट्रवाद और सेवा की प्रेरणा देता है। मंत्री जोशी ने कहा कि उपाध्याय जी के विचार आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं और उनकी नीति “अंतिम छोर तक के व्यक्ति” को लाभ पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं प्रदेश की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वे उपाध्याय जी के आदर्शों को आत्मसात कर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पूनम नौटियाल, भावना चौधरी, अमित कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed