नशेड़ी गिरोह बेनकाब: नंबर प्लेट उतारकर ले जा रहे थे चोरी की बाइक
देहरादून। क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने मात्र 10 घंटे में खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल UK07 FJ 4642 भी बरामद कर ली है।
अमन कुमार, निवासी मोहब्बेवाला, ने थाना क्लेमेंटटाउन में ई–FIR दर्ज करवाई थी कि उनकी मोटरसाइकिल टावर ग्राउंड मोहब्बेवाला में खड़ी थी, जिसे लॉक करना वह भूल गए थे। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन चोरी कर लिया गया। प्रकरण में थाना क्लेमेंटटाउन पर मुकदमा संख्या 88/25, धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने का प्रयास किया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नई बस्ती, टंकी वाली रोड, जंगल के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त—ध्रुव एवं हरीश—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल की दोनों नंबर प्लेटें उतारकर जंगल में फेंक दी थीं और वाहन को बिना नंबर प्लेट के चला रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण—1. हरीश पुत्र अश्वनी निवासी गौतमकुंड, चन्द्रबनी (किरायेदार), थाना पटेलनगर, देहरादून
मूल निवासी—ग्राम दूधीनगर, थाना मयरपुर, जिला सोनभद्र (उ.प्र.) उम्र—21 वर्ष
2. ध्रुव पुत्र नन्द गोपाल कन्नोजिया
निवासी प्रभु कॉलोनी, अमर भारती वाइल्ड लाइफ, चन्द्रबनी, थाना पटेलनगर, देहरादून
उम्र—19 वर्ष
पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
