11 July 2025

हरिद्वार में कांवड़ियों ने कार पर बरसाए लाठी डंडे, मारपीट करने पर हिरासत में 3 युवक

0

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ से कार टकरा जाने पर बवाल हो गया. गुस्साएं कावड़ियों ने लाठी डंडों से हमला कर कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं कार सवारों के साथ भी मारपीट की. हंगामे की सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बचाया. वहीं, फोर्स बुलाकर दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया. वहीं, मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत से आए लोग गंगा जल लेकर कार से लौट रहे थे. तभी उनकी कार सहारनपुर के गंगोह से आए कांवड़ियों की कांवड़ से टकरा गई. कांवड़ टकरा जाने से नाराज कांवड़िए और उसके साथियों ने कार पर डंडों से हमला किया. फिर कार सवारों को भी बाहर निकालकर पीटा. इतना ही नहीं लाठी डंडों से हमला करके कार को चकनाचूर बना दिया.

वहीं, कार सवारों ने दोबारे गंगा जल लाने की बात भी कही, लेकिन कांवड़ियों ने उनकी एक न सुनी. इसी बीच हंगामे की सूचना पुलिस तक पहुंची. जिस पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया.

कांवड़ियों के चलते ट्रैफिक की समस्या होने पर बहादराबाद थाना इंचार्ज नरेश राठौर और चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार आदि की टीम ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद दोनों ही पक्षों को शांतरशाह चौकी ले जाया गया. जहां पर आगे की कार्रवाई की गई.

कार मालिक की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों कावड़िए सहारनपुर के गंगोह के रहने वाले हैं.”

 खेमेंद्र गंगवारचौकी इंचार्जशांतरशाह

क्या बोले चौकी इंचार्ज

शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि कार से गंगा जल लेकर जा रहे कांवड़ियों पर साइड से लग गई थी. जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और चालक के साथ लाठी डंडों व धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई. साथ ही जाम लगाने का प्रयास किया गया.

मौके पर बहादराबाद थाना पुलिस की टीम ने पहुंच कर कार चालक मुकेश निवासी शामली को भीड़ से बमुश्किल बचाकर शांतरशाह चौकी पहुंचाया. किसी तरह से मामला शांत कराया गया. उन्होंने बताया कि घायल कार मालिक को उपचार के रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed