20 October 2025

देहरादून में आफत बनकर आई बारिश,13 लोगों की मौत, 3 घायल, 16 लापता, जनपद में प्रभावित हुए 13 पुल और 21 सड़कें, राहत बचाव कार्यों में जुटा पुलिस प्रशासन

0

देहरादून: बारिश राजधानी दून में आफत बनकर बरसी है 2 दिन की बारिश ने राजधानी दून में तबाही मचा दी। कई लोग इस आफत की बारिश से प्रभावित हुए हैं एक तरफ जहां सीएम धामी ने दून में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। डीएम  सविन बंसल ने देहरादून शहर के मालदेवता, सहस्रधारा, मजयाडा, कार्लीगाड आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर मौजूदा स्थिति और क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों से भेंट करते हुए उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और सीडीओ अभिनव शाह भी उनके साथ मौजूद रहे।

कई लोगों के घर जमीदोज होने और बहने से वो बेघर हो गए हैं।  जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवार यदि सुरक्षित स्थानों पर किराए में शिफ्ट होना चाहते है तो उनको प्रति परिवार तीन माह तक 4-4 हजार किराया भी दिया जाएगा। जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले में अतिवृष्टि के कारण 13 व्यक्तियों की मौत, 03 व्यक्ति घायल और 16 व्यक्ति लापता हुए है। वहीं सरकारी एवं निजी परिसंपत्तियों का भी भारी नुकसान हुआ है। देहरादून जनपद के सभी विकासखंडो में 13 पुल, 10 पुलिया, 02 मकान, 31 दीवार, 02 अमृत सरोवर, 12 खेत, 12 नहर, 21 सड़के, 7 पेयजल योजना, 08 हॉज, 24 पुस्ता आदि परिसंपत्तियों का भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed