दूनवासियों को सतर्क करने के लिए बजाए जाएंगे सायरन, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया। सायरनों को पुलिस चौकियों में स्थापित किया गया है और ये विभिन्न स्थानों पर 8 से 16 किलोमीटर तक की दूरी तक आवाज पहुंचा सकते हैं। डालनवाला थाने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन परिस्थितियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा जैसी किसी भी विपरीत परिस्थिति में लोगों को अलर्ट करने के लिए ये सायरन लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय से लोगों को अलर्ट करने और सुरक्षा के लिहाज से ए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।