उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि जारी

उत्तराखंड सरकार ने बहरूपियों की गिरफ़्तारी को लेकर ऑपरेशन कालनेमि शुरू की है। पिछले डेढ़ माह के दौरान पुलिस ने कुल 5500 से अधिक लोगो का सत्यापन किया है, जहां 14 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 1182 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है। ऑपरेशन कालनेमि में सबसे ज्यादा मामले 2704 हरिद्वार जनपद में सामने आए हैं। ऑपरेशन कालनेमि के दौरान बांग्लादेशी व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर वापस भेजा गया है। प्रवक्ता पुलिस हेडक्वार्टर और आईजी लॉ एंड आर्डर नीलेश आनंद भरणे ने आंकड़ों को जारी करते हुए स्पष्ट किया कि ऑपरेशन कालनेमि लगातार जारी रहेगा। साथ ही अब निशाने पर सोशल मीडिया भी होगी जहां पर फेक आईडी बनाकर गलत काम किया जा रहा है।