20 October 2025

कल भराड़ीसैंण में होगा भव्य योग दिवस का कार्यक्रम, कई देशों के राजदूत करेंगे प्रतिभाग, सीएम धामी पहुंचे गैरसैंण

0

गैरसैंण: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गैरसैंण में योग करेंगे, तो वहीं 10 देशों के राजदूत भी भराड़ीसैंण पहुंचकर सीएम के साथ योग में हिस्सा लेंगे.

 गैरसैंण में होगा भव्य योग दिवस का कार्यक्रम: बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर मनाया जाने वाला है. इस बार सूबे की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा परिसर में योग दिवस आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही कई देशों के राजदूत भी शामिल हो रहे हैं.

छोलिया लोक नृत्य और पारंपरिक वाद्ययंत्रों से सीएम धामी का स्वागत: कल यानी शनिवार को भराड़ीसैण में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सीएम धामी आज भराड़ीसैण (गैरसैंण) पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का छोलिया लोक नृत्य और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर सीएम धामी को पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. वहीं, चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सीएम धामी को रामचरित मानस भेंट कर पारंपरिक रूप से स्वागत किया.

कई देशों के राजदूत करेंगे शिरकत: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में राज्य का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा 8 देशों के राजदूत और हजारों की संख्या में योग प्रेमी व स्थानीय लोग शिरकत करेंगे, जो सामूहिक योगाभ्यास करेंगे. इस आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed