एकल सदस्यीय आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, आयोग ने दिए पेपर निरस्त करने के आदेश
देहरादून
21 सितंबर को हुई भर्ती परीक्षा मामले में यूसी ध्यानी एकल सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। सीएम ने कहा कि ध्यानी आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और यह रिपोर्ट सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पेपर निरस्त करने की पैरवी की है। आयोग ने पेपर निरस्त करने के आदेश जारी कर दिया, जिसमें 21 सितंबर को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही 12 अक्टूबर को होने वाली भर्ती परीक्षा भी रद्द की गई है।
