देहरादून में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘पुतुल’, निर्देशक राधेश्याम पिपलाव ने फिल्म का टीजर किया रिलीज
उत्तराखंड में लगातार बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग चल रही है। इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड फिल्म पुतल की शूटिंग भी उत्तराखंड में हुई है और वह भी बनकर तैयार है। अगले साल इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा फिल्म के निर्देशक राधेश्याम पिपलाव ने देहरादून में फिल्म का टीजर रिलीज किया और बताया कि आज के समाज में तलाक के बढ़ते मामलों पर आधारित फिल्म ‘पुतुल’ है। इस फिल्म में एक 7 वर्षीय बच्ची की कहानी दिखाई गई है जिसमें उसके माता-पिता के बीच झगड़ा और तनाव को दिखाया गया है और तनाव इतना बढ़ जाता है कि दोनों के बीच तलाक तक बात पहुंच जाती है। इस पूरी फिल्म में बच्ची के तनाव और संघर्ष को दिखाया गया है। साथ ही राधेश्याम पिपलाव ने कहा कि उत्तराखंड खूबसूरत और फिल्म शूटिंग के लिए बेहद अच्छी लोकेशन है। शूटिंग के लिहाज से उत्तराखंड टॉप 2-3 राज्यों में से यह एक है जहाँ फिल्ममेकर सिंगल विंडो सिस्टम के आधार पर आसानी से सरकार की मदद ले सकते हैं। साथ ही भेजा फ्राई फ़िल्म और ख़ौफ़ वेबसीरीज में नजर आए अभिनेता रजत कपूर ने बताया कि देहरादून शहर बहुत खूबसूरत है यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। यहां का मौसम तो बेहद ही सुहाना है और शूटिंग करते वक्त यहां के लोगों का स्वभाव बहुत ही अच्छा था। साथ ही सरकार का सपोर्ट भी बहुत सराहनीय है। वह इस फ़िल्म में बच्ची के नाना का किरदार निभा रहे हैं जो उसे इमोशनली स्पोर्ट करते हैं और बहुत जल्द यह फिल्म रिलीज होने वाली है।
