स्वास्थ्य विभाग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

टॉप- देहरादून
कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में मशीनों की खरीदारी व टेंडर प्रक्रिया सहित विभाग में ट्रांसफर प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमे में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां की जा रही हैं। खून की जांच करने वाली व्हेन फाइंडर मशीन को उसके वास्तविक दाम से कई अधिक कीमत पर खरीदा गया है, जोकि साफ-साफ भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। सीटी स्कैन की मशीन का 30 करोड़ का भुगतान बिना मशीन को चालू किए ही कंपनी को कर दिया गया जोकि टेंडर की शर्तों के विरुद्ध है। 60 करोड़ की लागत से खरीदी गई एमआरआई मशीन टेंडर प्रक्रिया में भारतीय कंपनी ASME को दरकिनार कर चीनी कंपनी को ठेका दिया गया जोकि खुद भारतीय जनता पार्टी के मेक इन इंडिया मिशन को ठेंगा दिखाता है। करन माहरा ने सांसद अजय भट्ट के पत्र का जिक्र करते हुए हल्द्वानी में मंडी परिषद द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाएं गए हैं। बदरीकेदार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए खरीदी गई करोड़ों रुपए की मशीने धूल फांक रही हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी स्वास्थ्य विभाग के ट्रांसफर प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के सभी विभाग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। स्वास्थ्य, सहकारिता में ट्रांसफर और नौकरियों को रेट फिक्स हैं, ओपन यूनिवर्सिटी में भर्ती से लेकर प्रधानाचार्य के पदों तक पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। करन माहरा व गणेश गोदियाल जल्द ही स्वास्थ्य विभाग पर एक और प्रेसवार्ता कर बड़ा खुलासा करेंगे।