सहकारिता से बदल रही है उत्तराखंड की तस्वीर, 3000 करोड़ टर्नओवर का लक्ष्य

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 40;
उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में और अधिक योजनाओं के जरिए किसने की आर्थिक को बढ़ाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रों में 100 करोड़ रुपये की नई व्यवसायिक योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। हरिद्वार जिले में “हिमालय जल” मिनरल वाटर प्लांट की स्थापना, ऑर्गेनिक बायो-फर्टिलाइज़र निर्माण, फिनाइल उत्पादन इकाई की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न क्रय केंद्रों की भी स्थापना कर इन क्रय केंद्रों में किसानों को उनके अनाज, फल एवं सब्जियों का उचित मूल्य सीधे गाँव स्तर पर उपलब्ध होगा। इस व्यवस्था से बिचौलियों की भूमिका समाप्त कर लाभ सीधे किसानों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि संघ के टर्नओवर को मौजूदा 500 करोड़ से बढ़ाकर 3000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य तय किया गया है। राज्य के सभी 95 ब्लॉकों में माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती से बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही पहाड़ी कृषि उत्पादों को बढ़ावा देना,
किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए योजनाएं, उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक महिलाओं को बिना गारंटी के 21,000 रुपये का ऋण एक वर्ष के लिए 0% ब्याज दर पर उपलब्ध कराएगा। वरिष्ठ नागरिकों को भारत दर्शन और चारधाम यात्रा हेतु 21,000 रुपये का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।