20 October 2025

देहरादून के अंबेडकर कॉलोनी में युवक की हत्या से पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी

0

टॉप- देहरादून

राजधानी देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में देर शाम दो पक्षों के झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। युवक के घर पहुंचकर आरोपियों ने बाहर बुलाकर युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया। परिजन घायल युवक को तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई को आरोपियों ने फोन करके उसे बाहर बुलाया और उस पर चाकूओ से हमला कर दिया। मृतक के भाई ने कहा कि मैंने बचाने की कोशिश की पर ज्यादा गहरे घाव लगे होने से उसका भाई बेहोश हो गया था। नालापानी चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर यह हत्या हुई है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed