
टॉप – देहरादून
पुलिस जांच में अंकित को मिली क्लीन चिट,
देहरादून में एडीआर ट्रेडिंग कंपनी को संचालित करने वाले अंकित रावत ने कुछ लोगों पर अपने खिलाफ षड़यंत्र करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोर्ट में मानहानि की याचिका भी दायर की है।दरअसल, उत्तरकाशी जिले के रहने वाले अंकित रावत लंबे समय से देहरादून में एडीआर ट्रेडिंग कंपनी का संचालन कर रहे हैं। उनके एक रिश्तेदार राकेश चंद्र बहुगुणा ने एक मोमोज का प्लांट लगाने को लेकर अंकित रावत से संपर्क किया। इस प्लांट में मशीनरी सहित लगभग 10 करोड़ रुपए का खर्च आना था जिसके चलते उनके रिश्तेदार ने उन्हें लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए दिए ताकि प्लांट का काम शुरू किया जा सके। पैसा मिलने के साथ ही अंकित प्लांट लगाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर दिया, लेकिन एक लंबा समय बीत जाने के बाद भी बचा हुआ पेमेंट रिश्तेदार की ओर से नहीं की गई। अंकित रावत ने कहा कि पुलिस जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया है बावजूद इसके कुछ लोग मिलकर उनको और उनकी फैमिली को बदनाम कर रहे हैं साथ ही पैसे की डिमांड भी कर रहे हैं। यही नहीं, अंकित रावत ने कहा कि ओएनजीसी में तैनात एक सरकारी अधिकारी प्रदीप नैनवान भी उनके रिश्तेदार राकेश बहुगुणा के साथ मिले हुए हैं और वो भी लगातार उन्हें मैसेज कर मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं।
अंकित रावत, निदेशक, एडीआर ट्रेडिंग कंपनी