उत्तराखण्ड राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

उत्तराखण्ड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ एसोसिएशन द्वारा कुछ लंबित मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय शाखा अध्यक्षा महिमा कुकरेती ने कहा की उनकी मुख्य मांग कर्मचारियों के ढांचे के पुनर्गठन को लेकर है, अधिकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन कर्मचारीयों मे कोई वृद्धि नहीं है। वहीं विभाग को Forgo पॉलिसी से बाहर रखने के लिए भी यह आंदोलन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया की एक कर्मचारी से तीन से चार कार्यों को आवंटित किया जा रहा है जिससे कर्मचारी मानसिक तनाव में भी है। राज्य कर अधिकारियों की पद्दोन्नत्ति की DPC होने के दो माह पश्चात भी शासन द्वारा सूची को जारी नही किया गया, जिससे कार्मिको मे आक्रोश है। सरकारी कार्मिक के लिए प्रमोशन ही मोटिवेशन का कार्य करता है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है जिसके लिए अभी तो यह एक सांकेतिक प्रदर्शन है, जिसमे हमने यह दर्शाया है कि हम कार्य भी करेंगे लेकिन सरकार मांगो को भी सुने। कुकरेती ने कार्मिको द्वारा अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगो को लेकर सरकार सकारात्मक रवैया नही अपनायेगी तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन के लिए उनको बाध्य होना पड़ेगा।