डिजिटल अरेस्ट का मास्टर माइंड गिरफ्तार
उत्तराखंड साइबर पुलिस और एस टी एफ की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के मास्टर माइंड और उसके साथी को बेंगलोर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त किरण और उसकी साथी के खिलाफ 24 शिकायते अलग अलग थानो मे दर्ज कि गई थी जिसकी जाँच एस टी एफ कर रही थी। एस टी एफ मिली लीड और मोबाइल लोकेशन और आईपी ऐड्रेस को ट्रैक करके इस मास्टरमाइंड तक एसटीएफ पहुंची है। अब तक यह साइबर अपराधी लगभग 84 लाख रुपए की सभी को अंजाम दे चुका है। उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही इलाकों से यह लोगों को अपना शिकार बना चुका है। ए एसपी साइबर सैल कुश मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध के इस मास्टरमाइंड का अपराध करने का तरीका लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके और कभी उनको सीबीआई ऑफिसर तो कभी इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर उनकी गाड़ी कमाई को लूटा जाता है। पकड़े गए अपराधियों का बैंक अकाउंट सीज कर दिया गया है इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं उनकी भी तलाश की जा रही है।
