राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन ने एक सकारात्मक पहल शुरू की है, जिसमें देहरादून में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए सखी फ्री टैक्सी सर्विस शुरू की गई है। यह सर्विस देहरादून के परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड पार्किंग से शुरू की गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि देहरादून में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए इस सेवा को शुरू किया गया है, ताकि जो लोग बाजार में खरीदारी करने आते हैं वह ऑटोमेटेड शटल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करके सखी फ्री टैक्सी सर्विस से उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक के जाया जाएगा और वापस शटल पार्किंग में छोड़ा जाएगा जिससे शहर में वाहनों का दबाव कम होगा और अभी फ्री सखी टैक्सी सर्विस में दो वाहन लगाए गए हैं और आने वाले नवंबर माह में इन वाहनों की संख्या बढ़ाकर आठ हो जाएगी। इस सेवा से आम जनता को जाम से राहत मिलेगी।