देहरादून में बारिश से जन जीवन प्रभावित डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश

देहरादून और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस हालात पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन का मुख्य फोकस यह है कि किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान न हो। उन्होंने बताया कि यदि कहीं पर व्यवस्था अस्त-व्यस्त होती है तो उसे जल्द से जल्द बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि प्रशासन की मशीनरी, फोर्सेस और आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था को दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए समय-समय पर कंट्रोल रूम में अधिकारियों को बुलाकर ड्यूटी लगाई जाती है, ताकि आने वाली शिकायतों और फील्ड की स्थिति को प्रभावी तरीके से मॉनिटर किया जा सके। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है और प्रयास किया जा रहा है कि नुकसान को न्यूनतम रखा जाए। साथ ही, रिस्पॉन्स टाइम को और अधिक सुनियोजित करते हुए प्रशासन की पहुंच (आउटरीच) को बढ़ाया जा रहा है।