20 October 2025

UKSSSC पेपर लीक मामला, खालिद का सहियोगी कौन, एक महिला गिरफ्तार

0

टॉप- देहरादून

देहरादून पुलिस ने यूकेएसएससी परीक्षा पत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद की बहन सब्या को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सब्या के पास पाए गए मोबाइल में परीक्षा पत्र भेजे जाने के सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि एग्जाम सेंटर में खालिद ने किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से प्रश्नपत्र की फोटो लेकर उसे सब्या के पास रखे फोन पर भेजा था। अब बड़ा सवाल यही है कि खालिद ने यह डिवाइस सेंटर में किस तरह अंदर पहुंचाई और उसे इस्तेमाल कैसे किया गया। इसी पहलू पर पुलिस हर कोण से जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मामले की तकनीकी जांच जारी है। कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज, प्रवेश प्रणाली और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच की जा रही है। टीम का कहना है कि खालिद की गिरफ्तारी के बाद ही सारी कड़ियां जुड़ पाएंगी और पूरा मामला स्पष्ट होगा। देहरादून पुलिस फिलहाल खालिद की गिरफ्तारी के इंतजार में है और उसे जल्द हिरासत में लेकर घटना की जड़ तक पहुंचने का दावा कर रही है। घटना का असर परीक्षा व्यवस्था और भर्ती प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता पर पड़ा है, जिससे संबंधित अधिकारियों व परीक्षार्थियों में चिंता बनी हुई है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल अब भी यह बना हुआ है कि आखिर इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किस तरह परीक्षा की गोपनीयता भंग कर खालिद उस डिवाइस को सेंटर के अंदर लेकर गया या फिर सेंटर में से ही किसी के द्वारा उस डिवाइस को परीक्षा से पहले सेंटर में रखा गया था आखिर इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड खालिद ही है या कोई और इस पहलू पर भी पुलिस की जांच जारी है

जया बलूनी, एसपी देहात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed