देहरादून में सीएम धामी ने जनता को किया GST के प्रति जागरूक

देहरादून
‘जीएसटी बचत उत्सव’ के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता से संवाद कर उन्हें जीएसटी दरों में मिली छूट के बारे में जागरूक किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंद्रह अगस्त को लालकिले से अपने संबोधन में देशवासियों को आश्वस्त किया था कि जीएसटी में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे जिनसे हर वर्ग को राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि नवरात्र के पहले दिन से यह नई दरें लागू हो चुकी हैं, जिससे आवश्यक और रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हो गई हैं। दुकानदारों व व्यापारियों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने इसे ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय बताते हुए कहा कि इससे न केवल आम जनता की बचत होगी बल्कि जीएसटी संग्रहण भी बढ़ेगा, जिससे राज्य को अतिरिक्त लाभ होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कदम मध्यम वर्ग, सामान्य नागरिक और व्यापारियों के हित में है और प्रदेश के हर नागरिक को इसका फायदा मिलेगा।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड